हिम सन्देश, 13 मार्च 2022, नई दिल्ली। दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित ‘योग महोत्सव-2022’ के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमें योग को जीवन का अनिवार्य हिस्सा बनाना चाहिए। उन्होंने समाज के हर वर्ग से इस दिशा में व्यापक रूप से कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री श्री सर्बांनंद सोनोवाल ने भी हरियाणा सरकार द्वारा योगा के प्रचार के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की। योग को विश्व मंच पर पहचान दिलाने का श्रेय मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को दिया।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा, योग के साथ-साथ प्राचीन चिकित्सा पद्धति के विस्तार के लिए हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया की हरियाणा में चेयरमैन डॉ० जयदीप आर्य के नेतृत्व में योग आयोग का गठन किया गया है। पूरे राज्य में 1000 से अधिक योगा जिमनेजियम स्थापित किए गए हैं।
More Stories
महिला और स्वास्थ्य विभाग ने ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ पर उठाए सवाल, आप पार्टी को दिया तगड़ा झटका
26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के मौके पर दिए जाएंगे ‘प्रधानमंत्री बाल पुरस्कार’
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘रोजगार मेला’ के तहत 71,000 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र