December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

युवा कवि विनय अंथवाल का एक गीत… वसुधा ही है कुटुम्ब मेरा

युवा कवि विनय अंथवाल का एक गीत… वसुधा ही है कुटुम्ब मेरा

विनय अन्थवाल
देहरादून, उत्तराखंड 

————————————————————————–

विनय गीत

वसुधा ही है कुटुम्ब मेरा
फिर क्यों मैं किसी से बैर करुँ।

जग में रहूँ नीरज बनकर
सद्ज्ञान से जीवन विमल करुँ।

आदर्श बने जीवन सबका
हर रोज यही मैं आश करुँ।

हर मनुज में ज्ञान का दीप जले
व्यवहार में भी सद् भाव रहे।

मानवता की पहचान यही
हर मन में केवल प्रेम रहे।

हम सुमन हैं एक ही उपवन के
न इनमें कोई मैं भेद करुँ।

सबकी राह प्रसूनों की हो
यही केवल मैं विनय करुँ।