हिम सन्देश, 22 अगस्त 2022, उत्तरकाशी । “नशामुक्त देवभूमि, मिशन 2025” को सफल बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी सजग हैं, उनके द्वारा एक ओर सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/ एस0ओ0जी0/ ए0डी0टी0एफ0 को नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जारी किये गये हैं, वहीं दूसरी ओर वह युवा पीढी को नशे के चंगुल से बचाने के लिए नशे के आदी हो चुके युवाओं को चिन्हित कर उनकी काउंसलिंग करके नशे की लत छुडवाने हेतु प्रयासरत हैं। श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के दिशा-निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी श्री दिनेश कुमार द्वारा उत्तरकाशी के आस-पास के क्षेत्र के नशे के आदी हो चुके युवाओं को चिन्हित कर कल दिनांक 21.08.2022 को कोतवाली उत्तरकाशी पर उनकी कांउसलिंग कर सभी नवयुवकों को नशे के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में जागरूक करते हुये जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने हेतु मार्गदर्शन किया गया। सभी को बताया गया की नशा हमारे विनाश का कारण है, नशे से व्यक्ति खुद तो बर्बाद होता ही है साथ में अपने घर-परिवार को भी बर्बादी के कगार पर ला देता है, सभी आज ही नशे को त्याग कर जीवन की मुख्य धारा से जुड़े। खेल-कूद, व्यायाम व योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में लाएं। हमारे नवयुवक देश तथा परिवार का भविष्य है। युवा स्वस्थ व तंदुरुस्त रहेगा, तभी देश भी आगे बढेगा।
न्यूज़ पोर्टल
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग