हिम सन्देश, 20 फरवरी 2022, देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज बलबीर रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा पानी के पाइप की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंहे वहाँ उपस्थित अधिकारियों से कार्य में हो रही देरी पर जवाब मांग कर नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही अधिकारियों को कार्य त्वरित से त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विगत दिनों में GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) अंडर ग्राउंड पाइप की फिटिंग के दौरान पानी के पाइपों की लाइन टूट गई थी जिस कारण क्षेत्रवासियों को पानी न आने से समस्या का सामना करना करना पड़ा रहा था। मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र उक्त साइट पर कार्यों के निष्पादन निर्देश के पश्चात मौके से ही स्मार्ट सिटी के उच्चाधिकारियों को फोन कर नगर के विभिन्न स्थानों में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों के शीघ्र एवं उच्च कोटि गुणवत्ता पूर्वक कार्य के आधार पर कार्यों के शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए।
More Stories
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र का कार्यकाल पूरा, नये अध्यक्ष पर टिकी निगाहें
सीएम धामी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से जल जीवन मिशन की अवशेष धनराशि आवंटित करने का किया अनुरोध