January 7, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मेयर गामा ने किया स्मार्ट सिटी द्वारा पानी के पाइप की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य का औचक निरीक्षण

हिम सन्देश, 20 फरवरी 2022, देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज बलबीर रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा पानी के पाइप की अंडरग्राउंड फिटिंग कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंहे वहाँ उपस्थित अधिकारियों से कार्य में हो रही देरी पर जवाब मांग कर नाराजगी व्यक्त की। मौके पर ही अधिकारियों को कार्य त्वरित से त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

May be an image of 9 people, people standing, tree and outdoors

विगत दिनों में GAIL (गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड) अंडर ग्राउंड पाइप की फिटिंग के दौरान पानी के पाइपों की लाइन टूट गई थी जिस कारण क्षेत्रवासियों को पानी न आने से समस्या का सामना करना करना पड़ा रहा था। मौके पर मौजूद अधिकारियों को शीघ्र उक्त साइट पर कार्यों के निष्पादन निर्देश के पश्चात मौके से ही स्मार्ट सिटी के उच्चाधिकारियों को फोन कर नगर के विभिन्न स्थानों में चल रहे स्मार्ट सिटी कार्यों के शीघ्र एवं उच्च कोटि गुणवत्ता पूर्वक कार्य के आधार पर कार्यों के शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए।