December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 साल की आयु में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली

मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में 92 साल की आयु में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर ने अंतिम सांस ली

हिम सन्देश, 6 फरवरी 2022, रविवार, मुम्बई। स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर ने आज सुबह 92 साल की आयु में मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी। लता मंगेशकर के निधन पर देश में भारत सरकार की ओर से दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। 6 व 7 फरवरी को देश में राष्ट्रीय शोक रहेगा और राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत राजनीति के क्षेत्र के कई दिग्गज नेताओं ने उन्हें भावभीनि श्रद्धांजलि दी। लता मंगेशकर के चाहने वालों, बॉलीवुड, राजनीति एवं समाज की बड़ी हस्तियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त कर, शोक जाहिर कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर पार्थिव शरीर उनके घर ‘प्रभु कुंज’ से शिवाजी पार्क लाया गया जहाँ पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लता मंगेशकर के भाई हृदयनाथ मंगेशकर द्वारा उनके पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क पहुँचकर लता मंगेशकर को अंतिम विदाई दी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर को अंतिम विदाई देते हुए कहा, “लता जी का निधन ना सिर्फ मेरे लिए, बल्कि लाखों लोगों के लिए दिल तोड़ने वाला है। उनके द्वारा गाए गए अलग-अलग गानों में भारत की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिलती है, जिन्होंने पीढ़ियों की भावनाओं को सामने रखा है।” राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, “लता दीदी से मेरी जब भी मुलाकात हुई, उन्होंने पूरे जोश के साथ मेरा स्वागत किया।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर कोकिला ‘भारत रत्न’ लता मंगेशकर के निधन पर दु:ख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “मैं शब्दों की पीड़ा से परे हूँ। लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं। लता दीदी के जाने से देश में एक ऐसा खालीपन हुआ है, जिसे भरा नहीं जा सकता है। आने वाली पीढ़ियाँ याद करेंगी कि लता मंगेशकर कितनी बड़ी कलाकार थीं, जिनकी आवाज़ में लोगों के मन को मोहने की ताकत थी।”