लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार यानी 18 अगस्त को अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक से शिष्टाचार भेंट की। सीएम आफिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक की इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें सबसे अहम मुद्दा उत्तर प्रदेश के विकास का रहा। इस मौके पर कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक ने भी कहा कि वो यूपी के विकास के लिए हर संभव मदद करेंगे।
इस दौरान सीएम योगी ने कैमरून मैक को उत्तर प्रदेश सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना (ODOP) के बारे में भी बताया और इस योजना का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। उन्होंने कनाडा के उच्चायुक्त ये यूपी में अधिक से अधिक निवेश करने पर भी चर्चा की।
बता दें कि सीएम योगी ने यूपी की अर्थ व्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए उन्होंने दुनियाभर के उद्यमियों और निवेशकों को यूपी में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। यूपी सरकार प्रदेश में निवेश करने वालों को काफी रियायत भी देगी। जिससे निवेशकों को किसी तकलीफ का सामना न करना पड़े।
More Stories
मुख्यमंत्री योगी ने अफसरों को दिए निर्देश, कहा मुख्य मार्गों पर जगह-जगह हो पेयजल की व्यवस्था
लखनऊ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन में शामिल हुए मुख्यमंत्री धामी
सीएम योगी का बड़ा फैसला, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द, जानें अब कब होगा एग्जाम