हिम सन्देश, सोमवार, 4 अक्टूबर 2021, देहरादून। आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा गाँधीग्राम, गुरु रोड, पटेल नगर में पार्षद मीनाक्षी मौर्य के कार्यालय पर बदलते हुए मौसम को देखते हुए आँगनवाड़ी कार्यकत्रियों और क्षेत्र वासियों को मेडिकल किट कैंट विधायक हरबंस कपूर के कर कमलों द्वारा वितरित किये गए।
इस अवसर पर कैंट विधायक हरबंस कपूर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मानवाधिकार संगठन के चेयरमैन सचिन जैन द्वारा समय-समय पर इस तरह की सहायता आम जनमानस के लिए की जाती रही है जिसमें संगठन के सभी सदस्य भागीदार होते हैं जो सभी जरूरतमंद लोगों की सेवा में निरंतर तत्पर रहते हैं।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कैंट विधायक हरबंस कपूर का धन्यवाद करते हुए कहा कि आप हमारे प्रेरणा स्रोत हो आप ही के पद चिन्हों पर चलकर हम कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि माननीय हरबंस कपूर जी का किसी भी कार्यक्रम में होना अपने आप में कार्यक्रम की भव्यता का परिचय देता है वह हमारे पिता तुल्य हैं उनका आशीर्वाद हमें इसी तरह मिलता रहे
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद मीनाक्षी मौर्य रोहित मौर्य संतोष कोटियाल जी अमित कुमार जी अमित अरोड़ा जी आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरे ने सीएम धामी से की मुलाकात
मुख्यमंत्री धामी ने 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का किया लोकर्पण और शिलान्यास
निकाय चुनाव- पर्यवेक्षकों की टीम आज पार्टी नेतृत्व को सौंपेंगे नामों के पैनल