December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

बाड़ेछीना के मैदान में भाजपा पर जमकर बरसे हरदा, कही ये बात

बाड़ेछीना के मैदान में भाजपा पर जमकर बरसे हरदा, कही ये बात

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा क्षेत्र के राइंका बाड़ेछीना के मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बाड़ेछीना के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रावत ने कहा कि यहाँ से ईमानदार और योग व्यक्ति को विधानसभा में भेजें। उन्होंने कहा कि बीजेपी के राज में उत्तराखंड की जनता पूरी तरह से त्रस्त है और विकास का पहिया रुका हुआ है। हरदा ने वादा करते हुए कहा कि काँग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे उत्तराखंड में तेजी से विकास होगा।

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी मदन सिंह बिष्ट, ब्लाक प्रमुख किरन बिष्ट, द्वाराहाट के प्रमुख दीपक किरौला, कुबेर सिंह कठायत, नारायण रावत मीना कांडपाल, नंदन संगेला, पूर्व प्रमुख स्याल्दे गंगा पंचौली, ब्लाक अध्यक्ष नंदन मेहरा आदि मौजूद रहे।