December 26, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

प्रेरणा रिहैबिलिटेशन वैलफेयर सोसाइटी के मुख्य उद्देश्य असामान्य बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है : चैयरमेन सचिन जैन

प्रेरणा रिहैबिलिटेशन वैलफेयर सोसाइटी के मुख्य उद्देश्य असामान्य बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है : चैयरमेन सचिन जैन
  • प्रेरणा रिहैबिलिटेशन वैलफेयर सोसाइटी के चैयरमेन सचिन जैन ने संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला

हिम सन्देश, 21 नवम्बर 2021, रविवार, देहरादून। प्रेरणा रिहैबिलिटेशन वैलफेयर सोसाइटी की स्थापना का उद्देश्य के बारे में बताते हुए संस्था के चैयरमेन सचिन जैन ने कहा कि असामान्य ओर निशक्तजनों बच्चे सामान्य बच्चों की तरह जीवन यापन कर सके। संस्था के मुख्य उद्देश्य असामान्य बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना है। बच्चों की क्षमता और रूचि के अनुसार शिक्षा देना, बच्चों में भाषा कौशल का विकास करना, बच्चों के सामाजिक, मानसिक और संवेगात्मक विकास को निरन्तर बढ़ाने के उपायों को विकसित करना। विशेष शिक्षा के साथ ही साथ उनको विशेष प्रशिक्षण प्रदान करना, विशेष बच्चों और उनके परिवारों को परामर्श देना, बच्चों को दैनिक कार्यों में आत्मनिर्भर बनाना, समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना, रोजगार के अवसरों से अवगत करवाना, सरकारी सेवाओं के बारे में अवगत कराना है भी संस्था का उद्देश्य हैं।

इस अवसर पर स्पेशल एजुकेटर सीमा थपलियाल ने मीडिया कर्मियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे समाज में अभी भी विशेष बच्चों को दया की दृष्टि से देखा जाता है। अगर समाज इनके प्रति जागरूक हो तो हम विशेष बच्चों को भी सामान्य बच्चों की भांति समाज में आगे बढ़ा सकते हैं। लेकिन इसके लिए विशेष बच्चों के परिवार को आगे की आने की जरुरत है। अगर वे परिवार समय पर विकलांगता की पहचान करें और अपने बच्चों की क्षमता को पहचानें तो विशेष बच्चे भी किसी न किसी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर अपना जीवन यापन कर सकते हैं।

सरकार की तरफ से विशेष बच्चों के लिए कई योजनायें चलाई जा रही हैं। जिसमें शिक्षा का अधिकार सबसे महत्वपूर्ण है। लेकिन इसके वावजूद भी विशेष बच्चों को उनकी क्षमता के आधार पर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। इसमें मीडिया कर्मियों तथा हर एक नागरिक का महत्वपूर्ण योगदान है कि वे विकलांगता के लक्षण, कारण एवं उसके निदान के लिए समाज को जागरूक करने क कार्य करें जिससे हम ज्यादा से ज्यादा परिवारों को लाभ पहुँचा सकें और समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।

इस अवसर पर की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधु जैन ने कहा कि हम प्रत्येक स्कूल में सभी बच्चों के बीच जाकर उन बच्चों को चिन्हित कर उनको इस प्रणाली के जरिए सुरक्षित कर, सामान्य बच्चों की तरह अपना जीवन यापन कर सकें और हम हर उस बच्चे का भविष्य सुधारने में मदद करेंगे, जिससे वह अपना भविष्य और सफलता के आयाम को छू सकें।
करने का प्रयास करेंगे
इस अवसर पर नीमा बड़थ्वाल, आकृति, वैभव, श्वेता बड़ोंनी, प्रखर, अनुभव, सुधा, अर्चना डिमरी, दीपक छाबडा जी मोजूद रहे।