December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

प्रीतम सिंह भाजपा में हुए शामिल

uttarakhand meemansa। उत्तराखंड क्रांति दल के टॉप नेता व विधायक रहे प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल हो गए हैं। वर्तमान में प्रीतम धनोल्टी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनकी एंट्री भाजपा में करवाई है। पंवार 2007 से 2012 तक खेंडूरी सरकार में भी बतौर उक्रांद विधायक मंत्री रहे। इसके बाद बहुगुणा व हरीश रावत सरकार में भी वह निर्दलीय विधायक मंत्री रहे। पंवार की उत्तरकाशी व टिहरी जिलों में खास पकड़ है।