हिम सन्देश,20 मार्च 2022, पंतनगर/ऊधमसिंह नगर। अपनी सूझ-बूझ से आज पुलिस ने एक बार फिर से कड़ी मशक्कत कर टंकी पर चढ़े युवक को बचाया। थाना पंतनगर पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई कि विजय कुमार पुत्र गुलई स्वर्ण जयन्ती भवन के पिछे पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया है और उसके द्वारा बार-बार यह कहा जा रहा है कि मुझे पुनः नौकरी पर लगाया जाये अन्यथा में आत्म हत्या कर लूँगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विजय कुमार द्वारा कुछ माह पूर्व भी टंकी पर चढ़कर आत्म हत्या का प्रयास किया गया था। इस सूचना पर थानाध्यक्ष पंतनगर श्री अनिल उपाध्याय मय फोर्स के मौके पर पहुँचे व एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई।
एसडीआरएफ व फायर ब्रिगेड भी घटना स्थल पर पहुँच गए, घटनास्थल पर पहुँचने पर देखा कि विजय कुमार नाम का व्यक्ति पानी की टंकी जो लगभग 50 मीटर ऊंची है से बोल रहा था, ‘मै मरना चाहता हूँ’ व सभी लोगों को गाली दे रहा था देखने पर शराब के नशे में प्रतीत हो रहा था। क्षेत्राधिकारी पंतनगर के निर्देशन पर विजय कुमार को बचाने के लिए रेस्क्यू किया गया। विजय कुमार लगभग 3 घंटे पानी की टंकी पर चढ़ा रहा पुलिस टीम द्वारा उसे काफी देर तक समझाया गया तथा आश्वासन देकर नीचे उतारा गया। जिसके बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, पुलिस द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए विजय कुमार नाम के व्यक्ति को आत्महत्या करने से रोका गया, जिसकी प्रशंसा पंतनगर यूनिवर्सिटी द्वारा भी की गई।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल