December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

“नशा मुक्त भारत अभियान-2.0” के अंर्तगत एमपी इंटर कॉलेज, रामनगर में किया गया निबंध लेखन, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

“नशा मुक्त भारत अभियान-2.0” के अंर्तगत एमपी इंटर कॉलेज, रामनगर में किया गया निबंध लेखन, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

हिम सन्देश, 27 सितम्बर 2022, मंगलवार, रामनगर/हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी के निर्देशन पर मंगलवार को एमपी इंटर कॉलेज, रामनगर में नशा मुक्त भारत अभियान 2.0 के अंर्तगत समाज कल्याण विभाग द्वारा निबंध लेखन, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल द्वारा बच्चों को भविष्य में बेहतर प्रयास करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने बच्चों को नशा मुक्ति से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी साथ ही बच्चों को उनके कार्य के लिए प्रोत्साहित भी किया। इस प्रतियोगिता में 25 बच्चों ने निबंध लेखन में 25 बच्चों ने चित्रकला में व 25 बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। चित्रकला में 15 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार व अन्य प्रमाण पत्र वितरित किये गये।

एमपी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजीव शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने नशे से होने वाले मानसिक रोगों के बारे में चर्चा की।

प्रतियोगिता में मीमांसा मेंटल हेल्थ काउंसलिंग सेंटर रामनगर की मनोवैज्ञानिक कोमल शर्मा ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी साथ ही नशे से होने वाले मानसिक रोगों के संदर्भ में बच्चों से चर्चा की व भविष्य में नशा न करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग व प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं व स्कूल के शिक्षकों को नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर मीमांसा मेंटल हेल्थ के काउंसलर मोहम्मद रजब, वॉलिंटियर यामिनी तिवारी, रंजना, आकाश आदि उपस्थित रहे।