December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत किया गुलरभोज बौर जलाशय में जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत किया गुलरभोज बौर जलाशय में जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण

May be an image of 7 people, people standing and body of water

हिम सन्देश, 24 जुलाई 2022, ऊधमसिंह नगर। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत आज गुलरभोज बौर जलाशय पहुँचकर जल क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनायें दी। उन्होने कैनो व क्याक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों से कहा कि मन लगाकर अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त कर जनपद, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें।

May be an image of 7 people, people standing and body of water

उन्होने कहा कि आगामी दिनों में नेशनल जल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा इसके लिये अभी से पुरी तैयारियां की जा रही है जिससे कि प्रतिभागियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि खिलाड़ियों को पीने के लिये स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी से समन्वय बनाते हुये प्रशिक्षण दिवस में खिलाड़ियों का प्रतिदिन स्वास्थ्य परीक्षण करायें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता का भोजन दिया जाये। इस दौरान जिलाधिकारी ने बौर जलाशय में नौकायन भी किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि, पर्यटकों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिये भी क्षेत्र में कार्य किये जा रहे है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों व पर्यटकों के रूकने के लिये बनाये गये गेस्ट हाउस का निरीक्षण आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।