December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुवा जनता दरबार

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुवा जनता दरबार

May be an image of 5 people, people sitting, people standing and indoor

हिम सन्देश, 19 सितम्बर 2022, टिहरी गढ़वाल। जनता दरबार कार्यक्रम जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कुल 25 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज/प्राप्त हुये। जिनमें अधिकांश का निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को सम्बन्धित विभाग को निर्धारित समय के भीतर निस्तारित करने हेतु प्रेषित किया गया। प्राप्त शिकायतों में जिला पंचायत सदस्य बागी हितेश चौहान व खेमड़ा के ग्रामवासियों द्वारा खेमड़ा-कुन्डाली मोटर मार्ग से पानी व मलवा बहने से चवाद्रंत का रास्ता क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी तथा ईई लोनिवि को एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

May be an image of 6 people, people standing and indoor

ग्राम पंचायत गुल्डी मनियार के खेम सिंह ने अपनी भूमि पर अबैध कब्जा किये जाने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत चोपड़ियाल गांव चुरेड़धार के हरिकृष्ण ने ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम चुरेड़धार पटवारी क्षेत्र काणाताल में कुछ भू-विक्रेता एवं विक्रेताओं द्वारा उनकी पुस्तैनी कास्तकारी भूमि पर अतिक्रमण कर खेत एवं बांज के पेड़ो को नुकशान किये जाने तथा विरोध करने पर धमकी देने की शिकायत की गयी, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम टिहरी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।

इस मौके पर सीडीओ मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा सीएमओ संजय जैन, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीएसओ अरूण वर्मा, डीएचओ पीके त्यागी, डीटीडीओ अतुल भण्डारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।