20 से 25 प्रतिशत तक झुलस गया छात्र
अल्मोड़ा। छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन के बीच सोमवार दोपहर चौघानपाटा में एसएसजे परिसर अल्मोड़ा टाइगर ग्रुप के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दीपक लोहनी ने पुलिस की घेराबंदी के बीच अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसकर्मियों, अग्निशमन दस्ते के जवानों तथा छात्रों ने उसे बमुश्किल बचाया। दीपक करीब 20 से 25 प्रतिशत तक झुलस गया है। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जबकि एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के दावेदार अमित बिष्ट के आत्मदाह के प्रयास को पहले ही विफल कर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था। हालांकि, पुलिस एक्ट में चालान कर उसे बाद में छोड़ दिया गया।
अल्मोड़ा में तीन दिन पूर्व छात्रों ने विरोध प्रदर्शन, ट्रैफिक जाम कर अपने तेवर दिखा दिए थे। एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के दावेदार अमित बिष्ट ने सोमवार को आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी। जबकि, टाइगर ग्रुप सहित अन्य ने चौघानपाटा में प्रदर्शन और पुतला दहन का ऐलान किया था। सोमवार को चौघानपाटा में सुबह से ही छात्रों और पुलिस के बीच गहमा-गहमी का माहौल रहा। करीब डेढ़ बजे दल बल के साथ अमित बिष्ट के धरना स्थल पर पहुंचते ही पुलिस उसे वाहन में बैठाकर साथ ले गई।
इसी बीच टाइगर ग्रुप से एसएसजे परिसर अल्मोड़ा छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल धामी ने कपड़े को आग लगा ली। अभिषेक नाह उतारकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद दीपक लोहनी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। डीएम अल्मोड़ा आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि जिस छात्र ने धमकी दी थी उसको समझा लिया गया था। जिन्होंने आत्मदाह की कोशिश की उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
निकाय चुनाव की तिथि का किया ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग
नगर निगम, पालिका व पंचायत के आरक्षण की फाइनल सूची जारी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने स्वामी विवेकानन्द पब्लिक स्कूल के 38वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग