नई टिहरी: चम्बा-कोटी रोड पर नैल गांव के पास कार सवार ने शिक्षिका को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक भागीरथीपुरम निवासी गीता रावत प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर थीं।
कार दुर्घटना में भाजपा जिलाध्यक्ष समेत दो व्यक्तियों को आई चोट
वहीं गोपेश्वर में आइटीबीपी गौचर ऑफिसर गेट के नजदीक बीती राम दो कारों की भिड़ंत में तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों में भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी भी शामिल हैं। घायलों का गौचर सरकारी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया।
बताया गया कि बदरीनाथ हाईवे पर गौचर आइटीबीपी कैंप के सामने विपरीत दिशा से आ रही दो कारें आपस में भिड़ गई। जिसमें अरुण सती, विकास डिमरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी को चोट आई है। चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि घटना बीती रात 11 बजे की है। जब जिलाध्यक्ष चमोली रमेश मैखुरी का वाहन रुद्रप्रयाग से कर्णप्रयाग की ओर आ रहा था।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल