January 15, 2025

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़त, पढ़िए पूरी खबर

घरेलू एलपीजी गैस सिलिंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़त, पढ़िए पूरी खबर

 देहरादून : आज छह जुलाई को पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़त दर्ज नहीं की गई है। लेकिन 14 किलो के घरेलू एलपीजी गैसे सिलिंडर के दामों में 50 रुपए की बढ़त दर्ज की गई है। जिसके बाद देहरादून में घरेलू गैस सिलिंडर के दाम 1072 रुपये हो गए हैं। इससे पहले दून में यह सिलिंडर 1022 रुपये में मिल रहा था।

देहरादून में पेट्रोल (एचपी) 95.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल (एचपी) 90.32 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इससे पहले देहरादून में 30 जून तक पेट्रोल (एचपी) 95.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल (एचपी) 90.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था। वहीं देहरादून में पेट्रोल (इंडियन आयल) 95.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल (इंडियन आयल) 90.45 रुपये प्रति लीटर मिल रहा था।

6 जुलाई को पेट्रोल के दाम

पेट्रोल – कीमत

इंडियन आयल – 95.35

भारत पेट्रोलियम – 95.51

एचपी – 95.33

6 जुलाई को डीजल के दाम

डीजल- कीमत

इंडियन आयल – 90.34

भारत पेट्रोलियम – 90.5

एचपी – 90.32

हर रोज छह बजे बदलती तेल की कीमतें

आपको बता दें कि हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सुबह छह बजे बदलाव होता है। इसके बाद तेल की नई दरें लागू होती हैं। इस में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन व अन्य टैक्‍स जोड़ने के बाद दाम तय होते हैं। पेट्रोल पंप संचालक खुदरा कीमतों पर ग्राहकों को करों और अपना मार्जिन जोड़ने के बाद तेल देते हैं।

10 से 13 रुपये सस्ता हुआ खाद्य तेल

बीते कुछ महीने से खाद्य तेल के दाम में आई तेजी से अब लोग को राहत मिलने लगी है। देहरादून में तेल के दाम 10 से 13 रुपये प्रतिकिलो तक कम हो गए हैं। व्यापारी इसके पीछे का मुख्य कारण आयात में रुकावट न होना और मुख्य मंडियों में सरसों की नई फसल की आवक को बता रहे हैं।

देहरादून की बात करें तो तेल गुजरात, राजस्थान से आता है। इसके अलावा मलेशिया, यूक्रेन, इडोनेशिया, अमेरिका से भी तेल देश में आता है। थोक बाजार में इसी महीने के शुरुआती सप्ताह में जहां विभिन्न कंपनियों का रिफाइंड 175, सरसों 175 और सोयाबीन का तेल 177 रुपये किलो था। वह अब घटकर 165, 162 और 164 रुपये प्रतिकिलो तक आ गया है।