uttarakhand meemansa। उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में आज भी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज गर्जना के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं। विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में एक या दो दौर की भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बारिश के बाद ऋषिकेश के रानीपोखरी में देर रात जाखन नदी में पानी फिर बढ़ गया। जिससे आवाजाही बंद हो गई है।
मौसम विभाग के अलर्ट के बाद देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में रहने की हिदायत दी है। साथ ही उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में रहने और लेखपालों से जानकारियां हासिल करने की हिदायत दी है। जिलाधिकारीने आपदा प्रबंधन में लापरवाही मिलने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है।
यमुनोत्री हाईवे खुला, बदरीनाथ बंद
सोमवार देर रात से बारिश के बाद सुबह यमुनोत्री हाईवे धरासू बैंड और पालीगाड़ के पास मलबा आने से बंद हो गया था। करीब तीन घंटे बाद हाईवे को सुचारू कर दिया गया है। लेकिन, दलदल के साथ ही पत्थर गिरने के कारण आवाजाही जोखिम भरी है। वहीं, बदरीनाथ हाइवे देर रात से पगलनाला में मलबा आने से बंद है। एनएच की जेसीबी मशीनें हाईवे को खोलने में जुटी हैं।
रानीपोखरी में आवाजाही फिर बाधित
बारिश के बाद ऋषिकेश के रानीपोखरी में देर रात जाखन नदी में पानी फिर बढ़ गया। जिससे जाखन नदी पर बने अस्थायी पुल पर आवाजाही फिर बाधित हो गई है। जानकारों के मुताबित पानी पुल के ऊपर से बहने लगा जिससे वहां पेड़ बहकर आ गए। जिससे मार्ग बाधित हो गया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का किया शुभारंभ
पेरिस ओलंपिक के बाद राष्ट्रीय खेलों में ई वेस्ट का बेहतर उपयोग होगा
बर्फ की सफेद चादर में लिपटी मसूरी से लेकर औली, चकराता और नैनीताल की वादियां