हिम सन्देश, 10 सितम्बर 2022, शनिवार, विकासनगर। थाना त्यूनी से अटाल को जाने वाली रोड पर शनिवार को ग्राम अणु के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यहां ऑल्टो वाहन टोंस नदी में गिर गया।
हादसे में कार चालक नवीन शर्मा पुत्र अमीरचंद शर्मा निवासी ग्राम धगोली पोस्ट ऑफिस कांथली तहसील चिडगांव जिला शिमला हिमाचल प्रदेश लापता हो गया है। चालक की खोजबीन में तलाश अभियान जारी है।
स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर उक्त वाहन तक पहुंचकर चालक की खोजबीन की गई। उक्त वाहन को बाहर निकालने व वाहन चालक की तलाश हेतु एसडीआरएफ टीम व गोताखोर टीम को अवगत करा दिया गया है। राहत और बचाव अभियान जारी है।
कोरूवा-क्वारना मोटर मार्ग पर किलोमीटर चार पर चियाधार खेड़ा के पास एक यूटीलिटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप में घायल हो गया। घायल को सीएचसी साहिया के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
चालक जितेंद्र दास पुत्र दासी दास अपने गांव क्वारना से यूटीलिटी लेकर विकासनगर की ओर जा रहा था। वाहन में एक सवारी टीकम सिंह राणा पुत्र रतिराम ग्राम मंगरौली भी सवार था। शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे के करीब जैसे ही वाहन चियाधार के पास चढ़ाई पर जा रहा कि अचानक ब्रेक फेल होने के कारण वाहन गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में चालक जीतू उर्फ जितेंद्र दास घायल हो गया
जबकि टीकम सिंह राणा (55) पुत्र रतिराम ग्राम मंगरौली की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोग, चकराता तहसील प्रशासन, एसडीआरएफ व थाना चकराता पुलिस ने रेस्क्यू कर घायल चालक को आपातकालीन सेवा 108 की मदद से सीएचसी साहिया पहुंचाया। जांच में पता चला कि टीकम सिंह अपनी छानी से नकदी फसल बेचने के लिए विकासनगर मंडी जा रहा था।
रास्ते में चढ़ाई पर गाड़ी अचानक बंद हो गई और ब्रेक नहीं लगा। जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृतक टीकम सिंह के शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चकराता में पंचनामा कर स्वजन को सौंप दिया है। इस मौके पर नायब तहसीलदार केशव दत्त जोशी, चकराता थाने के दारोगा निखिल देव चौधरी, सनी चंद, विकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
More Stories
आपातकालीन सेवा में मरीज को 10 मिनट के अंदर मिलेगा इलाज -डॉ आर राजेश कुमार
उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में कई नए आयाम स्थापित- सीएम धामी
कांग्रेस ने मुख्य नगर आयुक्त को चुनाव प्रक्रिया में दखल न देने के लिए चेताया