अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री आनंद बर्द्धन ने कोविड-19 के राहत पैकेज के तहत पर्यावरण मित्रों और पीएम स्वनिधि में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर को पांच माह तक दी जाने वाली दो-दो हजार रुपये की सहायता राशि अविलंब वितरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सोमवार को सचिवालय में शहरी विकास एवं आवास से जुड़ी मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा के दौरान इस बारे में सूची मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा।
अपर मुख्य सचिव ने राज्य स्तरीय घोषणाओं के तहत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में नगरीय क्षेत्रों में बेघर व्यक्तियों के लिए बनाए जाने वाले आवास और राज्य के पर्यटन स्थलों में बहुस्तरीय कार पार्किंग निर्माण योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने को कहा। उन्होंने शहरी विकास विभाग की जिला स्तरीय 32 घोषणाओं के क्रियान्वयन में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र खटीमा में पार्कों के सुंदरीकरण, शहीद स्थल निर्माण, स्ट्रीट लाइट, वेंडर जोन, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट, डोईवाला में मांगेलाल अग्रवाल की मूर्ति स्थापना, जसपुर में नगर पालिका परिषद के भवन का निर्माण, श्रीनगर नगर निगम, रानीखेत में आंतरिक मार्गों का निर्माण, नैनीताल में पारंपरिक हाट सहित विभिन्न जिलों के निर्माण कार्यों से संबंधित घोषणाएं भी शामिल हैं।
More Stories
राष्ट्रीय खेल- 99 स्थानों में बिखरेगी मशाल की रोशनी
हादसा- अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस 1500 फिट गहरी खाई में गिरी
क्रिसमस मनाने औली पहुंचे पर्यटक बर्फ में खूब अटखेलियां करते आए नजर, होटलों की बुकिंग में भी आया उछाल