December 24, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड प्रदेश में आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र हार्दिक गर्ग ने जेईई एडवांस्ड-2021 टॉप किया

उत्तराखंड प्रदेश में आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र हार्दिक गर्ग ने जेईई एडवांस्ड-2021 टॉप किया

हिम सन्देश, 22 अक्टूबर 2021, शुक्रवार, देहरादून। आई.आई.टी. खड़गपुर द्वारा जारी जेईई एडवांस्ड के परिणाम घोषित होने पर आकाश इंस्टिट्यूट उत्तराखंड के छात्रों में जश्न का माहौल है।

इस वर्ष उत्तराखंड प्रदेश में आकाश इंस्टिट्यूट के छात्र हार्दिक गर्ग ने जेईई एडवांस्ड 2021 टॉप किया। उनकी आल इंडिया रैंक 89 रही। आकाश इंस्टिट्यूट उत्तराखंड ने इस वर्ष भी प्रदेश में टॉपर्स देने का कीर्तिमान कायम रखा। कुल मिलकर आकाश इंस्टिट्यूट उत्तराखंड के 40 प्रतिशत से ज्यादा छात्र व छात्राओं ने जेईइ एडवांस्ड क्वालीफाई किया जो कि अपने आप में एक मिल का पत्थर है।

आपको बता दे की आकाश उत्तराखंड के कुल 9 छात्र व छात्राओं की आल इंडिया रैंक 5000 के अंदर रही और वही कुल २२ छात्र व छात्राओं की आल इंडिया रैंक 10000 के अंदर रही। कुल मिलकर आकाश इंस्टिट्यूट उत्तराखंड के 61 छात्रों ने जेईई एडवांस्ड 2021 में क्वालीफाई किया।

हार्दिक गर्ग ने बताया की आकाश इंस्टिट्यूट की पाठ्यक्रम प्रणाली नियमित परीक्षाओं, डाउट क्लीयरिंग एवं अध्यापकों के पढ़ाने के तरीके ने उनकी इस उपलब्धि में योगदान दिया।

इसी सिलसिले में आकाश इंस्टिट्यूट उत्तराखंड ने एक रोड शो का आयोजन किया जो की राजपुर रोड, दिलाराम चौक, कैंट रोड, कैनाल रोड होते हुए बल्लूपुर चौक पर आकाश इंस्टिट्यूट में ख़त्म हुआ। आकाश के छात्रों व स्टाफ ने ढोल के साथ नाच – गाकर खूब जश्न मनाया।