December 23, 2024

हिम सन्देश

न्यूज़ पोर्टल

अपर नत्थनपुर की कालोनियों में भरा पानी, लोग परेशान

अपर नत्थनपुर की कालोनियों में भरा पानी, लोग परेशान

Uttarakhand meensnsa। देहरादून में शाम को हुई भारी बारिश के शहर सहित आसपास के इलाके तालाब में तब्दील हो गए। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

अपर नत्थनपुर के ज्वाल्पा मंदिर मार्ग पर इंद्रप्रस्थ लेन नंबर-एक में सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया। इससे लोगों को आवाजाही में आने जाने में भारी परेशानी हुई।

कालोनीवासियों ने समस्या का समाधान न होने के लिए स्थानीय पार्षद व विधायक को जमकर कोसा। लोगों ने कहा कि उनके पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत है। लेकिन, उनका पूरा ध्यान डोईवाला के आसपास ही रहता है। यहां की समस्याओं पर वह ध्यान नहीं देते।

अपर नत्थनपुर हैं विकास समिति के प्रवक्ता रामलाल खंडूड़ी का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई उस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। पार्षद, मेयर व विधायक सभी की समस्या का पता है। मेयर व विधायक को एक साल पहले बाकायदा पत्र दिया गया। लेकिन, उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।

जबकि, विधायक त्रिवेंद्र सिंह पूरा ध्यान डोईवाला के इर्द गिर्द रहता है। ऐसे में अपर नत्थनपुर की समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है।